Friday, August 12, 2022

कहानी | वरदान | मुंशी प्रेमचंद | Kahani | Vardan | Munshi Premchand


 

विन्घ्याचल पर्वत मध्यरात्रि के निविड़ अन्धकार में काल देव की भांति खड़ा था। उस पर उगे हुए छोटे-छोटे वृक्ष इस प्रकार दष्टिगोचर होते थे, मानो ये उसकी जटाएं है और अष्टभुजा देवी का मन्दिर जिसके कलश पर श्वेत पताकाएं वायु की मन्द-मन्द तरंगों में लहरा रही थीं, उस देव का मस्तक है मंदिर में एक झिलमिलाता हुआ दीपक था, जिसे देखकर किसी धुंधले तारे का मान हो जाता था।


अर्धरात्रि व्यतीत हो चुकी थी। चारों और भयावह सन्नाटा छाया हुआ था। गंगाजी की काली तरंगें पर्वत के नीचे सुखद प्रवाह से बह रही थीं। उनके बहाव से एक मनोरंजक राग की ध्वनि निकल रही थी। ठौर-ठौर नावों पर और किनारों के आस-पास मल्लाहों के चूल्हों की आंच दिखायी देती थी। ऐसे समय में एक श्वेत वस्त्रधारिणी स्त्री अष्टभुजा देवी के सम्मुख हाथ बांधे बैठी हुई थी। उसका प्रौढ़ मुखमण्डल पीला था और भावों से कुलीनता प्रकट होती थी। उसने देर तक सिर झुकाये रहने के पश्चात कहा।


‘माता! आज बीस वर्ष से कोई मंगलवार ऐसा नहीं गया जबकि मैंने तुम्हारे चरणो पर सिर न झुकाया हो। एक दिन भी ऐसा नहीं गया जबकि मैंने तुम्हारे चरणों का ध्यान न किया हो। तुम जगतारिणी महारानी हो। तुम्हारी इतनी सेवा करने पर भी मेरे मन की अभिलाषा पूरी न हुई। मैं तुम्हें छोड़कर कहां जाऊ?’


‘माता! मैंने सैकड़ों व्रत रखे, देवताओं की उपासनाएं की’, तीर्थयाञाएं की, परन्तु मनोरथ पूरा न हुआ। तब तुम्हारी शरण आयी। अब तुम्हें छोड़कर कहां जाऊं? तुमने सदा अपने भक्तो की इच्छाएं पूरी की है। क्या मैं तुम्हारे दरबार से निराश हो जाऊं?’


सुवामा इसी प्रकार देर तक विनती करती रही। अकस्मात उसके चित्त पर अचेत करने वाले अनुराग का आक्रमण हुआ। उसकी आंखें बन्द हो गयीं और कान में ध्वनि आयी।


‘सुवामा! मैं तुझसे बहुत प्रसन्न हूं। मांग, क्या मांगती है?


सुवामा रोमांचित हो गयी। उसका हृदय धड़कने लगा। आज बीस वर्ष के पश्चात महारानी ने उसे दर्शन दिये। वह कांपती हुई बोली ‘जो कुछ मांगूंगी, वह महारानी देंगी’ ?


‘हां, मिलेगा।’


‘मैंने बड़ी तपस्या की है अतएव बड़ा भारी वरदान मांगूगी।’


‘क्या लेगी कुबेर का धन’?


‘नहीं।’


‘इन्द का बल।’


‘नहीं।’


‘सरस्वती की विद्या?’


‘नहीं।’


‘फिर क्या लेगी?’


‘संसार का सबसे उत्तम पदार्थ।’


‘वह क्या है?’


‘सपूत बेटा।’


‘जो कुल का नाम रोशन करे?’


‘नहीं।’


‘जो माता-पिता की सेवा करे?’


‘नहीं।’


‘जो विद्वान और बलवान हो?’


‘नहीं।’


‘फिर सपूत बेटा किसे कहते हैं?’


‘जो अपने देश का उपकार करे।’


‘तेरी बुद्वि को धन्य है। जा, तेरी इच्छा पूरी होगी।’


No comments:

Post a Comment

Short Story | An Awakening | Sherwood Anderson

Sherwood Anderson An Awakening Belle Carpenter had a dark skin, grey eyes and thick lips. She was tall and strong. When black thoughts visit...