Sunday, July 24, 2022

कविता | तुम मुझे पूछते हो | सुभद्राकुमारी चौहान | Kavita | Tum Mujhe Poochte Ho | Subhadra Kumari Chauhan



 यह मुरझाया हुआ फूल है, इसका हृदय दुखाना मत।

स्वयं बिखरनेवाली इसकी, पँखड़ियाँ बिखराना मत॥

गुज़रो अगर पास से इसके इसे चोट पहुँचाना मत।

जीवन की अंतिम घड़ियों में, देखो, इसे रुलाना मत॥

अगर हो सके तो ठंढी-बूँदे टपका देना प्यारे।

जल न जाय संतप्त हृदय, शीतलता ला देना प्यारे॥


डाल पर वे मुरझाये फूल! हृदय में मत कर वृथा गुमान।

नहीं हैं सुमनकुंज में अभी इसीसे है तेरा सम्मान॥

मधुप जो करते अनुनय विनय ने तेरे चरणों के दास।

नई कलियों को खिलती देख नहीं आवेंगे तेरे पास॥

सहेगा वह केसे अपमान? उठेगी वृथा हृदय में शूल।

भुलावा है, मत करना गर्व, डाल पर के मुरझाये फूल!!


No comments:

Post a Comment

Short Story | The Inconsiderate Waiter | James Matthew Barrie

James Matthew Barrie The Inconsiderate Waiter Frequently I have to ask myself in the street for the name of the man I bowed to just now, and...